भरतपुर: विप्र फाउंडेशन भरतपुर द्वारा सुभाष नगर गौशाला मे लम्पी रोग से ग्रस्त 80 से ज्यादा गायों को विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष युवा इन्दुशेखर शर्मा और जिलाध्यक्ष सुशील पाराशर के नेतृत्व लम्पी रोग से पीड़ित गायों को होम्योपैथिक दवा पिलायी और आयुर्वेदिक लड्डू गायों को खिलाए व गौशाला पर आवश्यकता अनुसार दवा उपलब्ध कराई। इस अवसर पर समाजसेवी देवेंद्र चामड, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेश सचिव प्राशांत उपमन, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लोकेश मुदगल, युवा जिला महामंत्री आजीत भारद्वाज गांवडी, राजेश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।