जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा राज्य सरकार कर्मचारियों के अनुरूप रोड़वेज कर्मचारियों व अधिकारियों एवं पैंशनर्स के महंगाई भत्ते मे 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
रोडवेज मुख्यालय से आज जारी आदेशानुसार रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों एवं पैंशनर्स के 4 प्रतिशत वृद्धि हो जाने पर 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता हो गया है। रोडवेज कर्मचारियों को बढे हुये महंगाई भत्ते का लाभ 01 जुलाई, 2022 से देय होगा।