भरतपुर। श्री सर्वेधर्म संस्थान भरतपुर ने पटपरा मोहल्ला स्थित अम्बेडकर भवन पर 111 महिलाओ को सैनीटरी पेड़ वितरित किये गये। श्री सर्वेधर्म संस्थान भरपुर के जिलाध्यक्ष देवाशीष भारद्वाज ने सर्वप्रथम श्री सर्वेधर्म संस्थान के पदाधिकारीयो ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके पश्यात वितरण कार्यक्रम डॉ. पंकज गुप्ता के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
प्रदेश संयोजक अनिल भारद्वाज ने श्री सर्वेधर्म संस्थान भरतपुर के सेवा कार्या की उपस्तिथ लोगो को जानकारी दी। डॉ.पंकज गुप्ता ने खुन की कमी से होने वाले रोगो की जानकारी दी व किस तरह से उसका उपचार किया जाना है। इसके विषय मे भी बाताया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष नेत्रकमल मुदगल , इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री अश्वनी जावली ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन का संचालन जिला अध्यक्ष देवाशीष भारद्वाज एवं जिला महामंत्री पूनम शर्मा ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष दीक्षित, गौरव शर्मा, सेवाप्रमुख अजीत गांवडी, दीपक शर्मा, प्रिया दीक्षित, मीडिया प्रभारी विपिन कुमार,सेवादार देवेंद्र राजोरिया, संजू कुमारी, मेहेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।