भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने आज विप्र महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए पूर्व सांसद पंडित राम किशन का अंगवस्त्र पहिना कर एवं तस्वीर भेट कर सम्म्मान किया एवं अपना बहुमूल्य समय देने पर आभार व्यक्त कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पंडित रामकिशन ने कहा विप्र महाकुम्भ का आयोजन बेहद अदभुद था। और सबसे बड़ी बात यह थी इतनी बड़ी संख्या में लोंग मौजूद होने के बाबजूद सभी अनुशासन में थे व सभी व्यवस्थाओ का संचालन बड़ी सुगमता से हो रहा था। यह एक अच्छे संगठन व अच्छे कार्यकर्ताओ की निशानी है।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, युवा प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लोकेश मुदगल आदि मौजूद रहे।