जयपुर: शहर के गोपालपुरा बायपास पर “वागीशा“ आरएएस कोचिंग एकेडमी का उद्घाटन 22 मार्च को सवा बारह बजे गलता पीठाधीश्वर के पावन सानिध्य में होगा। इसके अलावा उद्घाटन के मौक़े अवसर पर राजनीति, शिक्षा, न्यायपालिका और मीडिया समेत आध्यात्मिक जगत की गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।
संस्था के फ़ाउंडर और सीईओ आर पी शर्मा, एडवोकेट ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की एक्सक्लूसिव तैयारी के लिए विद्यार्थियों के लिए खोली गई है। इसमें ग़रीब किसान और मज़दूर बच्चों को विशेष फ़ेलोशिप दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान में बेहद योग्य फ़ैकल्टी द्वारा छात्र छात्राओं को अध्ययन कराया जाएगा उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख फ़ैकल्टी की 27 पुस्तकें विभिन्न विषयों पर प्रकाशित हो चुकी है और उन्हें तीन दशक का आरएएस शिक्षण अनुभव है।
फाउंडर आर पी शर्मा ने बताया कि संस्थान में नवीन टेक्नीक से अद्यतन जानकारी छात्र छात्राओं को मुहैया कराई जाएगी उन्होने कहा कि उनका संस्थान हाइब्रिड मोड़ पर चलेगा जिसमें क्लासरूम और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शिक्षण कार्य कराया जाएगा। समय समय पर विषय विशेषज्ञों के अलावा सलेक्टेड लोगों के लेक्चर भी कराए जाएँगे। शर्मा ने बताया कि आरएएस परीक्षा तैयारी के लिए यू-ट्यूब चैनल भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा ।
वागीशा के बारे में –
वागीशा देवी सरस्वती के नाम का पर्यायवाची हैं। वागीशा के संस्थापक आर पी शर्मा का मानना है कि यह संस्थान आगामी वर्षों में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के लिए यहाँ एक्सक्लूसिव तैयारी कराई जाएगी। आर पी शर्मा ने बताया कि संस्था का ध्येय संस्कार से सफलता तक है। संस्थान सदैव छात्र हित को ध्यान में रखकर कार्य करता है। जहां रोजाना अपडेट के साथ-साथ अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों के लेक्चर्स मिल सकेंगे।