भरतपुर : विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी के निर्देशानुसार युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज की अनुशंसा पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा एवं युवा प्रकोष्ठ भरतपुर के जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी की सहमति से युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री अजीत भारद्वाज गावड़ी द्वारा विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ भरतपुर शहर अध्यक्ष के पद पर अमृत शर्मा (गुल्लु पंडित)को नियुक्त किया है।
नवनियुक्त भरतपुर शहर अध्यक्ष अमृत शर्मा को जल्द ही अपनी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिये है। उनके मनोनयन पर इन्दुशेखर शर्मा, देवाशीष भारद्वाज, मनीष तिवारी, अजीत भारद्वाज गामड़ी, पीयूष दीक्षित, दौलत शर्मा कंजौली ने माला पहिना कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।