विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ डांडिया महोत्सव

विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ डांडिया महोत्सव

भरतपुर: विप्र फाउंडेशन भरतपुर के तत्वाधान मे डांडिया महोत्सव का आयोजन होटल इगल नेस्ट सारस चौराहा पर किया गया। डांडिया महोत्सव मे सौ से अधिक जोड़ो ने भाग लिया जिसमे हर आयु वर्ग के जोड़े शामिल थे। डांडिया महोत्सव मे कई अवार्ड दिये गये जिसमे सर्वेंश्रेष्ठ जोड़ी, डांडिया रानी, सर्वेंश्रेष्ठ भेषभूषा सम्मलित थे। इसके आलावा महोत्सव मे सबसे सुंदर बालिका के लिए सर्वेंश्रेष्ठ राजकुमारी का आवर्ड रखा गया जजों की ओर से विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों के बीच भी डांस प्रतियोगिता कराई गयी।

विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ डांडिया महोत्सव

इन सभी का चयन करने के लिए तीन जज रखे गये थे कार्यक्रम मे जज के रूप मे बाबा सुग्रीव स्कूल की प्रिंसिपल रंजना तिवारी, डॉ.अर्चना भारद्वाज, संगीता शर्मा को निष्पक्ष रूप से हर श्रेणी मे उपस्थित लोगो मे से अवार्ड के लिए चयनित करने की जिम्मेेदारी सौपी गयी। सभी विजेताओ को पुरस्कार का वितरण युआईटी के एक्सीयन डी.पी शर्मा, डॉ.राजीव भारद्वाज, डॉ.सोनल तलपड़े के द्वारा किया गया। जिसमे विप्र फाउंडेशन की ओर से अंग वस्त्र पहिना कर एवं स्मृति चिन्ह भेट किये गये एवं पुरस्कार वामिका कंस्ट्रेक्शन व विशाल डांस क्लासेज के सौजन्य से प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा की ओर से कार्यक्रम समापन पर टिकट संख्या के आधार पर लौटरी निकाली गयी जिसमे 11 लकी ड्रा विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये।

कार्यक्रम मे विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर, प्रदेश महामंत्री युवा देवाशीष भारद्वाज, अमृत भारद्वाज, प्रदेश सचिव बृजभूषण पाराशर, नेत्रकमल मुदगल ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा शर्मा, प्रदेश सचिव रेनू गोरावर, अनिता शर्मा, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, जिला महामंत्री पूनम शर्मा, मंजू शर्मा, यदुरानी शर्मा, जिला समन्वयक नेमीचंद मुदगल, जिला महामंत्री विपुल शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गीतम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष युवा पीयूष दीक्षित, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रांजल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *