बृज भूमि कल्याण परिषद ने श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा एवं महाआरती के संदर्भ में की बैठक

बृज भूमि कल्याण परिषद ने श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा एवं महाआरती के संदर्भ में की बैठक

भरतपुर: बृज भूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान में गंगेश्वर महादेव एस टी सी हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी भरतपुर पर 30 मार्च 2023 को श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा एवं महाआरती के संदर्भ बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संत शिरोमणि बालक दास जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। बैठक में संत बालक दास जी महाराज ने श्री राम जी के जीवन के विषय में बताया तथा कई कथाये उपस्थित लोगो को सुना कर सभी को राममय में कर दिया।

बैठक की अध्यक्षता बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्य्क्ष डॉ. आलोक शर्मा ने की बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री अनिल भारद्वाज ने एस टी सी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासियों और उपस्तिथ समाज के गणमान्य व्यक्तियों से शोभायात्रा एवं महाआरती में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया। साथ हि उन्होंने कहा भरतपुर वासियों के प्रत्येक घर से 2 व्यक्ति इस शोभायात्रा में सम्मिलित हो । परिषद की महिला जिलाध्यक्ष भुवनेश्वरी दीक्षित ने भी सभी मातृ शक्ति से शोभायात्रा एवं महाआरती में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

बृज भूमि कल्याण परिषद ने श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा एवं महाआरती के संदर्भ में की बैठक

इसके पश्यात उपस्थित सभी लोगो भगवान राम की महाआरती की कार्यक्रम का संचालन परिषद के जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम समापन पर आभार जिलाध्यक्ष मुरारी लाल सैनी व्यक्त किया। इस अवसर पर नेत्रकमल मुदगल, संभाग अध्यक्ष गीतम शर्मा पीडयानी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र डंडोतिया, के.के शर्मा, ओमेन्द्र सिंह ठाकुर, देवाशीष भारद्वाज, हेमत शर्मा, राजीव धनोता, गौरव शर्मा, पीयूष दीक्षित, दीपक शर्मा, गौरव पाराशर, अनिता शर्मा, कल्पेश शर्मा, कृष्णा खंडेलवाल, रोनित फौजदार, परशुराम शर्मा, भारी संख्या में एस टी हाउसिंग बोर्ड के सभी राम भक्त भाई एवं मातृ शक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *