भरतपुर। फर्स्ट मॉल भरतपुर मे ब्रांड फैक्ट्री 05 रेडीमेट गारमेंट की शॉप का उद्घाटन आचार्य धरनीधर शास्त्री ने फीता काट कर किया। ब्रांड फैक्ट्री 05 के मालिक इन्दुशेखर शर्मा एवं हेमंत शर्मा ने बताया हमारे यहाँ जेंट्स वियर मे सभी कम्पनियो के ब्रांडेड कपडे नई रेंज के साथ भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
ब्रांड फैक्ट्री 05 के शुभारम्भ के अवसर पर भरतपुर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ हि युवाओं ने जमकर खरीदारी की व हर्ष व्यक्त करते हुए ब्रांड फैक्ट्री 05 के खुलने से हमे अब ब्रांडेड कपड़ो के लिए जयपुर और आगरा नही जाना पड़ेगा। एक हि शॉप पर सभी बड़ी कम्पनियो के ब्रांड अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध है।