जयपुर: ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश स्वामी एवं राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि नर्सिंग शिक्षकों की भर्ती की मांगों को लेकर आज राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार औंकारमल से मुलाकात की।
टीएनआई के प्रदेश महासचिव डॉ योगेश यादव ने बताया कि रजिस्ट्रार ने मुलाकात के बाद आश्वस्त किया कि आरयूएचएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शिक्षकों की भर्ती की फाइल वित्त विभाग में अखिल अरोड़ा के पास पहुंचा दी गई है आगामी वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अति शीघ्र भर्ती प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हेमंत त्यागी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया जारी न होने से बेरोजगारों में अत्यंत आक्रोश है हम सरकार से मांग करते हैं कि अतिशीघ्र आरयूएचएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग शिक्षकों की सीधी भर्ती करने की अनुमति दी जाए। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य डॉ.सतीश अवस्थी ,रविंद्र चौधरी, कृष्णानंद मित्तल, जितेंद्र जैन,नितेश शर्मा मुकेश गर्ग ,जितेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।