भरतपुर: जिले के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। एक सीमेंट का ट्रोला गोलपुरा रोड से होते हुए मथुरा की तरफ जा रहा था अचानक ट्रोला पलट गया और चपेट में तीन मोटरसाइकिल चालक आ गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पास के आर्मी कैंट से जवान दौड़ कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीमेंट के कट्टों को हटाकर दबे युवकों को बाहर निकाला। लगातार जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे।
बता दे कि, सेवर थाना इलाके के गोलपुरा रोड की साइड की तरफ की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते एक ही साइड से आने और जाने वाले वाहन निकल रहे हैं। इसको लेकर वहां कोई ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है। देर रात एक सीमेंट का ट्रोला जयपुर की तरफ से आ रहा था। सड़क के निर्माण कार्य के चलते ट्रोला चालक चालक उसे उसी रास्ते से निकालने लगा उस रोड पर काफी सारे गड्डे हैं। इतने में ट्रोला का पहिया एक गड्डे में आ गया। पहिया गड्डे में आने कारण वह पूरी तरह से पलट गया। जिसमें तीन राहगीर चपेट में आ गए। और तीनों की मौत हो गई। ट्रोला चालक घायल है, जिसका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
मृतक में बॉबी सुभाष नगर निवासी, सोनू ठाकुर राधा नगर निवासी और पुष्पेंद्र गांव लुधावई निवासी हैं तीनों लोगों की मौत हो चुकी है। तीनों मृतक दोस्त बताए जा रहे हैं। जो कि साथ में व्यापार करते थे। तीनों लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। ड्राइवर के शिनाख्त नहीं हुई है। घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।