उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाएगी-अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाएगी-अखिलेश यादव

जयपुर: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जयपुर दौरे पर आए। अखिलेश यादव ने कहा कि हो सकता है की यूपी की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 400 सीटों पर हरा दे। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जहां तक उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव का सवाल है। केवल यूपी नहीं देश की जनता के सामने महंगाई बड़ा सवाल है। इसी तरह बेरोजगारी नौजवानों के सामने बड़ा सवाल है । किसानों की आय दोगुनी कब होगी, किसान इसकी मांग कर रहे हैं। किसानों के लिए केन्द्र सरकार को 3 काले कानूनों के वापस लेना चाहिए। ये सब चुनाव के लिए बड़े मुद्दे हैं।

यूपी की जनता बीजेपी को 400 सीटों पर हरा दे- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा हमने क्षेत्रीय दलों को अपने साथ लिया है।हो सकता है उत्तरप्रदेश की जनता बीजेपी को 400 सीटों पर भी हरा दे। वहीं यूपी में जारी सियासी गहमा गहमी के बीच सलमान खुर्शीद की किताब में हिन्दुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने के सवाल को टालते हुए अखिलेश ने कहा कि मैंने किताब नहीं पढ़ी है। इसलिए मैं इस पर नो कमेंट्स।

उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाएगी-अखिलेश यादव

राजस्थान से बताया खास रिश्ता

राजस्थान से अपना खास रिश्ता बताते हुए अखिलेश ने बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं हुई है। वे मिलिट्री स्कूल से पढ़े हैं। जहां से निकलकर देश की रक्षा के लिए सीमा पर बहुत से सैनिक जाते हैं। अखिलेश यादव चौमूं के पास हाड़ोता गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य वंदना यादव के परिवार में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे। चार्टर विमान से उनका यह दौरा रहा। कार्यक्रम अटैंड कर अखिलेश वापस लखनऊ लौट गए। अखिलेश यादव का जयपुर हवाई अड्डे पर सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *