बांसवाड़ा: विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने कुशलगढ़ स्थित परशुराम कुटिया से 6 दिवसीय भगवान परशुराम जयंती v शंकराचार्य जयंती के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुवे बताया की विप्र फाउंडेशन सर्व सनातन समाज को साथ लेकर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा की विप्र फाउंडेशन 1मई को गढ़ी तहसील के ग्राम बोरी में जिलास्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।
2 मई परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर बांसवाड़ा शहर में “गो रक्षक भगवान परशुराम सर्वसनातन समाज के रक्षक” विषय पर व्याख्यान माला आयोजित की जावेगी। 3 मई भगवान परशुराम जयंती से 6मई आध्य शंकराचार्य जयंती तक लिमथान स्थित परशुराम मंदिर पर चार दिवसीय विष्णु यज्ञ का आयोजन किया जावेगा ओर रात्रि में सुंदर काण्ड,भजन संध्या,इत्यादि उल्लास के साथ आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त करते हुए विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया की रक्तदान शिविर के लिए संयोजक विनयभूषण भट्ट व सह संयोजक एडवोकेट दुष्यंत जोशी, व्याख्यान माला कार्यक्रम के लिए विप्र सरक्षक मंडल के सचिव ललित कुमार जोशी व सह संयोजक भूदेव भट्ट, 3 मई परशुराम जयंती से 6 मई आध्य्य शंकराचार्य जयंती तक के आयोजन के लिए संयोजक नारायण लाल त्रिवेदी व सह संयोजक राजेंद्र प्रसाद जोशी को नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम के लिए सभी संयोजक, सह संयोजको को निर्देशित किया गया की अपने अपने आयोजन हेतु 3 दिन में 15 सदस्यीय समिति का गठन कर अपनी सक्रियता प्रारंभ करेगे।इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन के महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष डॉ कीर्तिआचार्य,लोकेश आचार्य,विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश युवा सचिव हेमेंद्र पंड्या, महिला जिला उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या, विप्र फाउण्डेशन के मीडिया प्रभारी अरुण जोशी, मधुसूदन शर्मा,हरेंद्र पाठक, प्रबोधचंद्र पंड्या,सुनील जोशी,अशोक जोशी,विनीत पंड्या,जयेश पंड्या सहित कई समाज जन उपस्थित थे।