सागवाड़ा के विप्र महाकुंभ ने भरी राजनीतिक प्रतिनिधत्व की हुंकार, कहा – ब्राह्मण अब अपमान सहन नहीं करेगा

सागवाड़ा के विप्र महाकुंभ ने भरी राजनीतिक प्रतिनिधत्व की हुंकार, कहा - ब्राह्मण अब अपमान सहन नहीं करेगा

सागवाड़ा। विप्र फाउंडेशन के सप्तम विप्र महाकुंभ ने हुंकार भरी कि ब्राह्मणों का अपमान अब सहन नहीं होगा। संख्या बल के अनुपात में लोकसभा व विधानसभा में टिकट, राजनीतिक रूप से आरक्षित क्षेत्र में वंचित समाज को बोर्ड निगम में प्राथमिकता से मनोनयन तथा विधान परिषद के गठन का भी मुद्दा जोर शोर से उठा ।

Pi7 Image viprasagwadamahakumbh3

मुखर होकर बोले गौरव वल्लभ
महाकुंभ में मुखर होकर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ बोले। उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर कई मुद्दे रखे। गौरव वल्लभ ने कहा कि उच्च सेवाओ में विप्र बच्चे टॉप लिस्ट में आए आज ऐसे प्रस्ताव की आवश्यकता हैं। उन्होंने ब्राह्मणों को लोकसभा और विधानसभा में प्रतिनिधत्व भी अनुपात के अनुसार देने की बात की तथा पुरजोर शब्दों में कहा कि अब ब्राह्मणों का अपमान नहीं सहेंगे।

Pi7 Image viprasagwadamahakumbh4

कल्ला ने विप्र बैंक स्थापना पर भी दिया जोर
70 हजार से अधिक उपस्थिति वाले इस विप्र महाकुंभ में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी.डी.कल्ला ने विप्र को सामाजिक प्रतीक बताया तथा उच्च सेवा में प्रतिशत बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि कोचिंग की व्यवस्था हमे करनी होगी। उन्होंने केंद्र के समक्ष 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई और कहा कि विप्र बैंक स्थापना भी होनी चाहिए ताकि हमारे बच्चों को रोजगार मिल सके।

Pi7 Image viprasagwadamahakumbh1

विप्र कल्याण बोर्ड के लिए मांगा 100 करोड़ का बजट
हरियाणा से पधारे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने शिक्षा मंत्री कल्ला के भाषण के बीच हस्तक्षेप करते हुए कहा कि राजस्थान में गठित विप्र कल्याण बोर्ड को 100 करोड़ की राशि राज्य सरकार से दिलवाने की मांग रखी तथा कहा कि तभी इस बोर्ड की सार्थकता होगी। कल्ला ने आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को रख बजट दिलवाने का प्रयास करेंगे।

Pi7 Image viprasagwadamahakumbh6

सागवाड़ा को जिला बनाने की मांग उठी
महाकुंभ की खास बात यह रही कि जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, सांसद कनक मल कटारा आदि कई सर्व समाज के नेताओं ने भी मंच को सांझा किया। कटारा ने सागवाड़ा को जिला बनाने की मांग उठाई। उन्होंने बांसवाड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की भी मांग की, जबकि जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने वागड़ की धरती का स्वर्ग बताया तथा कहा कि हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मोबाइल से किया संबोधित
नव नियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी महाकुंभ को ऑनलाइन एड्रेस करते हुए विप्र फाउंडेशन की प्रसंशा करते हुए कहा कि समाज के साथ राष्ट्र निर्माण में हम सब लगे। उन्होंने महाकुंभ में नहीं पहुंचने पर क्षमा याचना करते हुए मुझे वागड़ की धरती से विशेष लगाव है। महाकुंभ में विप्र समाज की उपस्थिति पर भी खुशी व्यक्त की।

ओझा ने 50 जिलों में ई लाइब्रेरी की घोषणा की
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने कहा कि आज हम किसी के हक को छीनने नहीं, बल्कि हमे मिले अधिकारों के आधार पर भावी पीढ़ी की खुशहाली पर विचार मंथन के लिए यहां जुटे हैं। अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करना कोई बेमानी नहीं हैं। इस विचार मंथन में सर्व समाज के प्रमुखजनों को भी हमने न्योता है जिससे हमारा समरसता, सर्वोदय का एजेंडा मजबूती से क्रियान्वयन की ओर अग्रसर रहे। कुछ अराजक तत्व गलत प्रचार कर आपसी भाईचारे को चोट पहुंचाने पर तुले हुए हैं। उसे हम सबको मिलकर रोकना होगा। ओझा ने घोषणा की कि विप्र फाउंडेशन इस वर्ष के अंत तक सभी जिलों में ई लाइब्रेरी की स्थापना करेगा। उन्होंने ई लाइब्रेरी और छात्रावास के लिए जमीन की मांग की। उनकी इस मांग का असर यह हुआ कि बांसवाड़ा, सागवाड़ा के सभापतियो ने जमीन देने की हाथों हाथ मंच से घोषणा की।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी ने संस्कारोदय पर बल दिया।

इन नेताओं ने भी किया संबोधित
महाकुंभ की विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एवम् मावली विधायक धर्म नारायण जोशी सहित अनेक वक्ताओं ने महाकुंभ को संबोधित किया। कई संत-महात्मा आशीर्वाद देने पहुंचे इनमे रामस्वरूप दास जी महाराज, रघुवरदास जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इनकी भी रही उपस्थिति
महाकुंभ में पधारे प्रमुख राजनेताओं में गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, आसपुर से विधायक गोपी लाल मीणा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, पूर्व विधायक रमेश पंडिया, बांसवाड़ा नगर परिषद के सभापति जिनेन्द्र त्रिवेदी, कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया,उदयपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, डूंगरपुर जिला प्रमुख खुड़िया आहारी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के ओएसडी शैलेश शर्मा, गलियाकोट प्रधान सहित अनेक गणमान्य जन मंचासीन थे।

11 जिलों का महाकुंभ
सप्तम विप्र महाकुंभ के संयोजक भूपेंद्र पंड्या ने महाकुंभ को सागवाड़ा में आयोजित करने की मंशा पर प्रकाश डाला। 11 जिलों को मिलाकर बनाए गए विप्र फाउंडेशन जोन 1 ए के प्रदेशाध्यक्ष के.के. शर्मा ने अतिथियों तथा उपस्थितजन का महाकुंभ में पधारने के लिए अभिनंदन किया।

देशभर से पहुंचे प्रतिनिधि
विप्र महाकुंभ से पूर्व विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें शामिल प्रतिनिधियों ने महाकुंभ में भी शिरकत की इनमे संरक्षक राधेश्याम रंगा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस एन श्रीमाली, राधेश्याम सिखवाल, राष्ट्रीय महामंत्री सीए सुनील शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री भगवान व्यास, राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री विष्णु पारीक, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल, पंकज जोशी, महाराष्ट्र के अध्यक्ष सीए रामावतार शर्मा, जयपुर जोन प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, भरतपुर जोन के अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, उद्योगपति तथा झील हॉस्पिटल के संचालक दिनबंधु भट्ट, भूपेंद्र भट्ट , गुजरात विप्र फाउंडेशन के महामंत्री मीठालाल जोशी, विप्र युवा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, विक्की के के. के.शर्मा आदि मौजूद थे।

महाकुंभ में उमड़ा जन सैलाब
विप्र महाकुंभ में सागवाड़ा जैसी छोटी जगह पर ऐसा जन सैलाब उमड़ा कि आयोजकों की तैयारी भी कम पड़ गई। लोग बसों, कारों, टेंपो के अलावा दुपहिया वाहनों के काफिले और जुलूस के रूप में महाकुंभ में पहुंचे। जनता जनार्दन के आने का सिलसिला सुबह से प्रारंभ हो गया था जो महाकुंभ प्रारंभ होने के बाद भी देर तक चलता रहा। गलियाकोट रोड पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ के पास कॉलेज ग्राउंड में हुए इस आयोजन के कारण आस पास का इलाका वाहनों की रेलम पेल से जाम हो गया। सागवाड़ा कस्बे में भी महाकुंभ में आने वाले वाहनों के कारण पूरा शहर थम सा गया।

मातृ शक्ति भी पहुंची बड़ी तादाद में
विप्र महाकुंभ में पुरुषों के साथ मातृ शक्ति की भी अच्छी खासी उपस्थिति थी। महिलाएं गांव गांव से मंगल गीत गाते हुए आईं।

आभार
सागवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रकाश व्यास, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष योगेश जोशी, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष नारायण ने सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *