ब्रिटेन की तीसरी महिला PM होंगी लिज ट्रस, क्वीन एलिजाबेथ दिलाएंगी शपथ

ब्रिटेन की तीसरी महिला PM होंगी लिज ट्रस, क्वीन एलिजाबेथ दिलाएंगी शपथ

लंदन: ब्रिटेन में 47 साल की लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। सर ग्राहम ब्रैडी ने वेस्टमिंस्टर के क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय सेंटर में नतीजों का एलान किया। ऋषि सुनक को हराकर अब लिज ट्रस ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। लिज ट्रस मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी। लिज ट्रस को 81,326 वोट और ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले हैं। लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। जीत का ऐलान होने के बाद लिज ने सुनक के बारे में कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी पार्टी में इतनी गहरी समझ वाले नेता हैं। परिवार और दोस्तों का भी शुक्रिया।

लिज तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। उनके पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे इस पद पर रह चुकी हैं। लिज मार्गरेट थैचर को अपना आदर्श मानती हैं। लिज ट्रस ने चुनाव जितने के बाद कहा कि वह करों में कटौती और ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बेहतर योजना देंगी। उन्होंने कहा कि वे ऊर्जा संकट और एनएचएस पर काम करेंगी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए लिज ट्रस को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, “विश्वास है कि आपके नेतृत्व में, भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया जाएगा। नई रोल और जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *