स्वास्थ्य व ऐरोविक शिविर के समापन पर विजेता छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

शिविर

भरतपुर : टेक्नोलॉजी पार्क स्थित श्रीहरिदत्त डिग्री कॉलेज में बॉडीटेक फिटनेस जयपुर के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय स्वास्थ्य व ऐरोविक शिविर का समापन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बीना महावर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विजेता छात्र-छात्राओं को अलग-अलग श्रेणीयों में सर्टिफिकेट, टीशर्ट, कप, स्मृति चिन्ह प्रदान किये। वहीं “फिटनेस ब्यूटी” पुरस्कार छात्रा दीपिका माधव व हर्षिता शर्मा ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

टैक्नोलॉजी पार्क के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय सेमीनार में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न संगीतमय ऐरोविक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें वनलेग डाउन में कामना चौधरी प्रथम, रोशनी द्वितीय, लेटपुट डाउन में वसु प्रथम व वीकेश व प्रिया द्वितीय, सोल्डर एक्सरसाईज 20 किग्रा में रूचिका चौधरी प्रथम व सोनम कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोल्डर थाई एक्सरसाईज में तनुजा व सन्जू रनरप रहीं। पुशअप में छात्र रवि कुमार प्रथम व योगेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं हैकस्कॉट में रनर अप चिम्मन, धीरज, जीतेन्द्र शर्मा रहे। पुश अप में योगेश, अभिषेक कोली व प्रवेश कुमार रनर अप रहे।

शिविर

अतिरक्त जिला कलक्टर बीना महावर ने अपने उद्बोधन में युवाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने व व्यायाम के प्रति जागरूकता पैदा करने के प्रयासों की सराहना की। महावर ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह महसूस होने लगा है कि “जो फिट है, वही हिट है।” उन्होंने खेल अथवा ऐरोविक व्यायाम के द्वारा स्वस्थ शरीर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। बॉडीटेक फिटनेस इक्यूपमेंट जयपुर के ट्रेनर शैली शर्मा ने छात्रों को फुलबॉडी स्ट्रेचिंग के बारे में बताया एवं दिनचर्या व डेली रूटिन में ऐरोविक्स व्यायाम जिसे संगीत के साथ किया जाता है। जिसके द्वारा व्यायाम के साथ-साथ मनोरंजन का समावेश होने से कभी थकान महसूस नहीं होती।

शिविर

इस अवसर पर सामुहिक व्यायाम का प्रदर्शन एवं विभिन्न व्यायाम की विधियों का प्रदर्शन भी किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ स्टाफ के सदस्य डॉ. वन्दना पाण्डेय, डॉ. सुशील सिंह, डॉ. सन्जू शर्मा, डा. सचिन कुमार, डी सी सैनी, विनोद अवस्थी, राकेश अजानिया, अमिता शर्मा, केशव सिंह, अशोक सिंह, महेन्द्र सिंह, इंजी. अशोक शर्मा, गोपाल प्रसाद, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, सुनीता शर्मा, कुसुम, लक्ष्मी, मोहनलाल तिवारी, राममोहन शर्मा, राजपाल सिंह, संजय कुमार ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *