नागौर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जनसुनवाई की। सांसद बेनीवाल की जनसुनवाई में नागौर सहित कई जिलों के लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। जिस पर बेनीवाल ने प्रत्येक आगंतुक से मुलाकात करके विस्तृत रूप से सभी की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए मौके पर विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। सांसद बेनीवाल की जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क सहित कई सार्वजनिक समस्याओं से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुई। वही कानून व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दे व मामले भी जन सुनवाई में आएं। लोगो ने फसल बीमा योजना में क्लेम नही मिलने, बंद पड़े नलकूपों व सुचारू विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने के मामले से भी सांसद को अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने तत्काल सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो को दूरभाष पर निर्देश देकर निस्तारण की बात कही।
तुरंत दिए कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय देने के निर्देश
सांसद बेनीवाल की जन सुनवाई के लाडनूं क्षेत्र में एक पीड़ित परिवार ने मुलाकात कर 10 वर्षीय बालिका के साथ उसके पिता द्वारा ही बलात्कार करने का दु:खद मामला सामने आया। सांसद ने तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक दूरभाष पर वार्ता कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए व पीड़ित पक्ष को एसपी के पास भेजा। वहीं सांसद बेनीवाल ने मेड़ता सिटी थाने में दर्ज चोरी के प्रकरण 486/21 में अभी तक चोरी का खुलासा नहीं होने के संबंध में परिवादी द्वारा सांसद को अवगत करवाने पर एसपी से दूरभाष पर वार्ता कर चोरी के मामले में पुलिस के लच्चर रवैए को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की और परिवादियों को एसपी के पास भेजा तथा खाटू थाना क्षेत्र में भी बढ़ते चोरी के मामले को लेकर थाना अधिकारी व एसपी से बात की।
वहीं सांसद बेनीवाल ने जोधपुर रेंज आईजी से दूरभाष पर वार्ता कर बाड़मेर जिले के बालोतरा थाने में भील परिवार पर हुए हमले के मामले में मुलजिमों को गिरफ्तार करने सहित पाली व जोधपुर जिले से संबंधित मामलों से भी उन्हें अवगत करवाया। साथ ही अन्य जिलों के लोगो ने भी कानून से जुड़े कई मामलो से उन्हे अवगत करवाया। जिस पर सांसद बेनीवाल ने संबंधित जिलों के एसपी व रेंज आईजी से दूरभाष पर वार्ता कर परिवादियों को उनके पास भेजा व न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
भ्रष्ट अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई हो
सांसद हनुमान बेनीवाल ने मेड़ता सिटी थाना अधिकारी की लचर कार्यशैली तथा उनके विरुद्ध लगातार मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक व अजमेर रेंज आईजी से दूरभाष पर वार्ता करके ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। सांसद बेनीवाल ने कहा कि उक्त अधिकारी के विरुद्ध आए दिन जनसुनवाई में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले सामने आते हैं और इस वजह से पुलिस की बदनामी भी होती है। इसलिए समय रहते इस प्रकार के अधिकारी को तत्काल प्रभाव से मेड़ता सिटी जैसे महत्वपूर्ण थाने से तत्काल हटाने की आवश्यकता है।
हनुमान बेनीवाल ने अधिकारीयों को दूरभाष पर निर्देश दिए कि भीषण गर्मी का समय है ऐसे में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से रहे व आम जन के साथ पशु पक्षियों को भी पेयजल संकट का सामना नहीं करने पड़े इसके लिए जिम्मेदारों को गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। वहीं सांसद ने फेल नलकूपों को भी दुरस्त करने के निर्देश दिए। सांसद की जन सुनवाई में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जीएस मीणा भी मौजूद रहे। जिन्होंने सांसद के द्वारा अवगत करवाई जा रही अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
इन्होंने भी की मुलाकात
कोविड स्वास्थ्य सहायको (CHA) के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात की व जयपुर में चल रहे धरने को लेकर सांसद को अवगत करवाया। सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान पूर्ण निष्ठा के साथ मरीजों की सेवा में कार्यरत रहे 27000 से अधिक कोविड स्वास्थ्य सहायक (CHA),नर्स ग्रेड-।। सहित अन्य पदों पर कार्यरत संविदा कार्मिकों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय पूर्ण रूप से अनुचित था। सरकार को तत्काल ऐसे निर्णय को वापिस लेते हुए इन संविदा कार्मिको की मांगों पर सहमति व्यक्त करने की जरूरत है। गौरतलब है आंदोलन के प्रारंभ में ही आर एल पी के तीनों विधायक गणों ने भी धरना स्थल पर जाकर समर्थन व्यक्त किया था।