60 वर्ष बाद प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में तत्काल मिला खातेदारी अधिकार 

खातेदारी

हनुमानगढ़ : प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत आज पीलीबंगा की ग्राम पंचायत अमरसिंहवाला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम रणजीत कुमार ने बताया कि अभियान की प्रारंभिक तैयारियों के दौरान लगभग 60 वर्षों से खातेदारी अधिकार से वंचित सूरांवाली के हेतराम जाट को खातेदारी अधिकार देने हेतु चिन्हित किया गया। उनका परिवार कृषि भूमि हेतु मिलने वाली समस्त प्रकार की योजनाओं व ऋण सम्बन्धी लाभों से वंचित था।

शिविर के दौरान समस्त आवश्यक समस्त आवश्यक दस्तावेज आदि तैयार कर शिविर में ही विनोद गोठवाल, एसडीएम रणजीत कुमार, तहसीलदार विनोद कुमार, नायब तहसीलदार गोलूवाला पूनम कंवर, राजस्व लेखाकार पंकज शर्मा, वरिष्ठ सहायक वीना टाक, भू- अभिलेख निरीक्षक खोथांवाली जसवंत सिंह, पटवारी हल्का अमरसिंहवाला विनोद भारती द्वारा लाभार्थी के पौत्र प्रहलाद को सनद सौंपकर राहत प्रदान की गई।

खातेदारी अधिकार मिलने पर उक्त लाभार्थी के पौत्र प्रहलाद ने कहा कि उसे आज खातेदारी अधिकार मिलने पर बहुत खुशी हुई है। वह माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आभारी हैं तथा प्रशासन गांवो के संग अभियान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद प्रेषित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *