पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा पथराव करने वाले मामले में एक दर्जन किसान गिरफ्तार

वसुंधरा राजे

श्रीगंगानगर : पदमपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान किसान नेताओं द्वारा यात्रा पर पथराव करने के मामले में एक दर्जन से अधिक किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पदमपुर पुलिस थाना में दर्ज मुकदमा नंबर 162/2018 में 307, 332 ,353, 336, 147, 148 व 149 में आरोपी प्रथ्वीपाल संधू, मनिंदर मान, करमजीत सिंह, शीतल सिंह, रामचंद्र, मंगल सिंह, करनैल सिंह, वीरेंद्र सिंह जगदीप सिंह राजेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, यशपाल सिंह, चमकौर सिंह को आज सुबह गिरफ्तार किया गया था।

सभी को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि फिरोजपुर फीडर की मरम्मत करने, किसानों को पूरा पानी देने, सहित अनेक मांगों को लेकर किसानों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान विरोध किया था । इस आंदोलन को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले पर पथराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा भी दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *