मेवाड़ के आराध्य के दरबार में अभिनेत्री सारा अली खान

उदयपुर में नीमच माता के दर्शन भी किए

0
633
सारा अली खान

राजसमंद : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोमवार को मेवाड़ के आराध्य श्रीएकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचीं। निजी सुरक्षा गार्ड के साथ दर्शन करने आई अभिनेत्री सारा अली कार से उतरते ही मंदिर के अंदर चली गईं। दोपहर करीब 1 बजे दर्शन किए। उन्होंने दर्शन के बाद मंदिर की खूबसूरती को निहारा। मंदिर के बाहर भी उन्होंने कुछ समय बिताया।

सारा ने मंदिर के अंदर फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, पर मंदिर प्रबंधन ने इजाजत नहीं दी। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से कहा कि वह मंदिर के अंदर की खूबसूरती माता-पिता को दिखाना चाहती हैं। इसके बाद वह कार से उदयपुर की ओर निकल गईं। मास्क लगाए रखने के बावजूद मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने पहचान लिया।

सारा अली खान ने उदयपुर स्थित नीमच माता के दर्शन भी किए। दोनों मंदिरों की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here