सवाई माधोपुर : जिले में ACB ने बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी, एक एईएन और एक गिरदावर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बामनवास में बुधवार को ACB ने एईएन महेश चंद्र गोयल व ग्राम विकास अधिकारी रिंकेश गर्ग व तथा टोंक में गिरदावर रमेश सोनी को गिरफ्तार किया है। ACB सवाई माधोपुर के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुकेश मीणा पुत्र सियाराम मीणा निवासी ग्राम टोडा तहसील बामनवास ने 17 जून को एसीबी चौकी सवाई माधोपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा कि पंचायत समिति के एईएन महेश चंद्र गोयल व टूंडिला ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रिंकेश कुमार गर्ग उससे मस्टरोल, फार्म पॉन्ड व पशु टीन शेड निर्माण कार्यों की फाइलों को पास करने के एवज में एक लाख 40 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सत्यापन कराने पर मामला सही पाया गया। जिस पर टीम ने 60 हजार की रिश्वत राशि बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों की ओर से 80 हजार रुपए पहले ही ले लिये थे।
वहीं दूसरे मामले में मुकेश मीणा ने शिकायत की थी कि एक बारात की बस दुर्घटना में पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दिलवाने की एवज में गिरदावर रमेश सोनी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसका सत्यापन 22 जून को किया गया। जिसके बाद ACB की टोंक टीम ने गिरदावर रमेश चंद्र सोनी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों कार्रवाई सवाई माधोपुर के एएसपी सुरेंद्र शर्मा व ACB टोंक के एएसपी राजेश आर्य के नेतृत्व में की गईं।