जयपुर। श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले ने किए यमनोत्री, गंगोत्री, केदार नाथ, बद्रीनाथ देव भूमि के चार धाम यात्रा कर जयपुर लौटे। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है, जब बाबा श्याम का पावन विग्रह चार धाम की यात्रा पर गया हो। यात्रा के सूत्रधार कुमार गिरिराज शरण ने बताया कि इस यात्रा में बाबा सहित 14 श्याम प्रेमियों का जत्था जयपुर एवं हरियाणा से बाबा के साथ गया।
बाबा श्याम को चारो धाम की यात्रा पालकी में बैठा कर कराई गई। ये इतिहास में प्रथम बार हुआ है की बाबा श्याम ने चार धाम की यात्रा की। इतिहास में यह उल्लेख भी मिलता है कि इससे पहले श्याम बाबा को 15 दिवस तक हरिद्वार में स्नान करवाया गया था। इस यात्रा में आचार्य पंकज शर्मा, पियूष चतुर्वेदी, योगेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।