चौमूं : एनएच-52 स्थित उदयपुरिया मोड़ पर शनिवार देर रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग की तेज लपटों में घिर गई। कार में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चौमूं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और ट्रैफिक चालू करवाया।
कार्यवाहक अग्निशमन अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि चौमूं के जैतपुरा से कार ड्राइवर मनीष सैनी और रामसिंह कुमावत खाटूश्याम जी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-52 पर उदयपुरिया मोड़ पर चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। हालांकि कार ड्राइवर और दूसरे व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचा ली। देखते ही देखते कार आग की तेज लपटों में घिर गई। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।