भावनगर : गुजरात के भावनगर जिले में एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में नौ मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सीहोर पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक घटना शनिवार आधी रात के बाद हुई। हादसा सीहोर कस्बे के पास अरिहंत फर्नेस रोलिंग मिल में हुआ, जो गांधीनगर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर मौजूद थे। उनमें से नौ लोग झुलस गए। इन सभी को भावनगर के एक सरकारी अस्पताल में ले इलाज के लिए रखा गया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।