REET नकल मामले में 3 और गिरफ्तारी:SOG ने पुलिस कॉन्स्टेबल, उसके भाई और 1 अन्य को किया गिरफ्तार

- मानटाउन थाने पूछताछ, फिर जयपुर लेकर हुई रवाना

0
461
REET नकल मामले में 3 और गिरफ्तारी:SOG ने पुलिस कॉन्स्टेबल, उसके भाई और 1 अन्य को किया गिरफ्तार | 3 more arrests in REET copying case: SOG arrests police constable, his brother and 1 other |

सवाईमाधोपुर। REET-2021 नकल मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सोमवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सवाई माधोपुर में तैनात कॉन्स्टेबल दिगम्बर, उसका भाई व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। तीनों से थाना मानटाउन में पूछताछ हुई। जिन्हें बाद मेंSOG जयपुर लेकर आई।

SOG की जांच में कई पुलिसकर्मियों और शिक्षकों की संलिप्तता पाई गई है। जानकर सूत्रो के अनुसार नकल मामले में एसओजी जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है। 6 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह, उसकी पत्नी लक्ष्मी गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल यदुवीर सिंह, उसकी पत्नी सीमा गुर्जर, ऊषा मीना, मनीषा मीना शामिल हैं।

संजय मीना व दिलखुश मीना को 4 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। मंगलवार को इन दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अन्य एक आरोपी को नाबालिग होने के चलते बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here