धौलपुर . सदर थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव के पास मंगलवार सुबह लोडिंग गाड़ी और इको कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए। परिवार के 1 साल के बच्चे का मुंडन कराने के लिए सोमवार को ही कैलादेवी आए थे। मंगलवार को वापस लौटते समय तड़के 4 बजे यह हादसा हो गया।
सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 12 घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में कार सवार दो लोग और लोडिंग वाहन चालक की मौत हो गई। कार सवार आगरा के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। ये दो परिवार के लोग एक साल के बेटे का मुंडन कराने के लिए कैलादेवी आए थे। लौटते वक्त उनकी गाड़ी सामने से आ रही केले से भरी लोडिंग गाड़ी से टकरा गई। चालक केले लेकर बाड़ी जा रहा था। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कराए जाने के साथ ही घायलों की सूची बनाई जा रही है। फिलहाल मृतकों और घायलों के नाम-पते पता करने का प्रयास किया जा रहा है।