डेलवास पुलिया के नीचे मिला 2 दिन पुराना शव, पुलिस बोली- जल्दी ऊपर नहीं आए इसलिए बांधा पत्थर

शव

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर डेलवास पुलिया के नीचे पानी में एक शव मिला है। पुलिया से गुजरने वाले लोगो ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। भदेसर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पानी से बाहर निकाला लिया। पुलिस ने शव को भदेसर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। माना जा रहा है कि यह शव दो दिन पुराना है और काफी सड़ चुका है। मृतक के गले में पत्थरों से भरा हुआ एक थैला बंधा था। ऐसे में पुलिस इसे हत्या मान रही है।

जिले के भदेसर उपखण्ड क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर डेलवास पुलिया के नीचे कुछ लोगों को शव दिखाई दिया। सुबह यहां से गुजर रहे समाजसेवी वीरेंद्र सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य तेजपाल रेगर और वार्ड पंच शंभूलाल तेली ने देखा और पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी सज्जन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला। थानाधिकारी ने बताया कि शव दो-तीन दिन पुरानी लग रहा है। शव के गले में थैला बंधा हुआ था, जिसमें 20 किलो का पत्थर भरा था।

शव

सज्जन सिंह ने बताया कि दो अनुमान लगाए जा रहे हैं या तो किसी ने पुलिया के ऊपर से शव को नीचे फेंका है या फिर पुलिया के नीचे आकर पानी में डाल गया है। गले में पत्थर बांधकर फेंका गया ताकि शव जल्दी ऊपर नहीं आ पाए। इससे उसकी पहचान नहीं पाएगी। पानी में फेंकने पर संभवत कई पत्थर थैले से बाहर निकल गए होंगे और शव ऊपर की ओर आ गया। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के थानों में भी मिसिंग रिपोर्ट देख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *