वृंदा गार्डेन सोसाइटी में नौ दिवसीय पंचम दुर्गा नवरात्रि महोत्सव 2021 धूमधाम से सम्पन्न

0
1013
The nine-day Pancham Durga Navratri Festival 2021 was completed with pomp at Vrinda Garden Society. | वृंदा गार्डेन सोसाइटी में नौ दिवसीय पंचम दुर्गा नवरात्रि महोत्सव 2021 धूमधाम से सम्पन्न किया गया।

जयपुर: वृंदा गार्डेन सोसाइटी में दुर्गा नवरात्रि महोत्सव बड़े धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम के नवरात्रि संयोजक कमेटी ने बताया कि नौ दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम को कराने के लिए आरती ,सांस्कृतिक संध्या एवं डांडिया रास का आयोजन किया गया। नौ दिवसीय माँ दुर्गा की स्थापना और पूर्णाहुति हवन का कार्यक्रम विशिष्ट पंडित के विधि विधान से सम्पन्न हुआ। जिसमे मंजू सर्राफ,अंतिमा,दिलीप,बलराम राजश्री,दीपशिखा,उमा अंकिता आरती और प्रसादी वितरण सराहनीय भूमिका रही।

सांस्कृतिक आयोजन की संयोजक स्मृति श्रीवास्तव ने बताया कि नौ दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के लिए सोसाइटी के अनुभवी प्रशिक्षक ईशा,अंबिका,दीपा,स्नेहा खुशी,सृष्टि, निधि,टीना, भावना के द्वारा सामुहिक नृत्य में रुचि रखने वाले और मंच संचालन के लिये सभी वर्ग के लिए अलग से सिखाने की व्यवस्था की गई। सभी वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर सफल प्रस्तुति दी । बच्चों और बड़ो के लिए गेम का आयोजन कराया गया।

The nine-day Pancham Durga Navratri Festival 2021 was completed with pomp at Vrinda Garden Society. | वृंदा गार्डेन सोसाइटी में नौ दिवसीय पंचम दुर्गा नवरात्रि महोत्सव 2021 धूमधाम से सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र वेस्ट बंगाल का नवरात्रि में सबसे लोकप्रिय नृत्य महिषासुर मर्दिनी नृत्य प्रसंग के माध्यम से 44 महिलाओ पुरषों और बच्चों ने सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। महिषासुर मर्दिनी कार्यक्रम की अवधारणा रचियता संयोजक निवेदिता चक्रवर्ती के द्वारा संयोजित किया गया।

दुर्गा अष्टमी के दिन महाआरती आयोजन किया गया l जिसमे सभी लोगों ने पांच दियों की सजी थाली के साथ दुर्गा जी होने होने वाली आरती को और अधिक आकर्षक बनाने के लिये सामुहिक आरती का आयोजन किया गया। नवमी के दिन महागरबा का आयोजन किया गया आकर्षक उपहार भी दिए गए । रेजिडेंट्स और वेंडर के द्वारा दो दिवसीय जलपान स्टॉल और उपभोक्ता के लिए प्रोडक्ट विक्रय स्टॉल भी लगाई गई। वृंदा निवासियों ने समारोह का भरपूर आनन्द लिया और महागरबा में पुरे जोश के साथ नृत्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुति दी।

The nine-day Pancham Durga Navratri Festival 2021 was completed with pomp at Vrinda Garden Society. | वृंदा गार्डेन सोसाइटी में नौ दिवसीय पंचम दुर्गा नवरात्रि महोत्सव 2021 धूमधाम से सम्पन्न किया गया।

विजय दशमी दिन के सिंदूर लेखा का कार्यक्रम भी रेजिडेंट्स महिलाओं के द्वारा किया गया। रामलीला का आयोजन भी किया गया। रामलीला की संयोजक रोमा जी ने बताया कि 1 माह पहले से रामलीला किरदार के लिए बच्चों के ऑडिशन किए गए। रामलीला के सभी किरदार की भूमिका निभाने वाले बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछ्ले एक माह से 6-7 घंटे कड़ी मेहनत की।

रामलीला के पश्चात रावन दहन और भोजन प्रसादी का आयोजन किया । नौ दिवसीय नवरात्रि आयोजन महोत्सव को यादगार और सफल बनाने के लिए वृंदा गार्डेन वेल्फेयर सोसाइटी की और से समस्त वृंदा निवासी,नवरात्रि महोत्सव आयोजन कमेटी,स्पॉन्सरशिप, अनुभवी प्रशिक्षक(स्नेहा,दीपा,सृष्टि,खुशी,निधि,टीना) रामलीला संयोजक रोमा एवं उनकी टीम, भोजन प्रसादी संयोजक आलोक,रावन दहन कार्यक्रम के संयोजक के प्रशांत एवं मेंटनेंस टीम, हाउसकीपिंग के संयोजक ओमप्रकाश एवं टीम और सिक्युरिटी कमेटी अन्य सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here