टाउन प्लानिंग के 116 पदों पर होगी भर्ती

town planing department

जयपुर। राज्य में विभिन्न शहरों में स्थानीय निकायों (नगर निगम, पालिका, परिषद, यूआईटी या विकास प्राधिकरण) में सरकार टाउन प्लानिंग से जुड़े विभिन्न पदों पर भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को टाउन प्लानिंग से जुड़े 116 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव काे मंजूरी दी है। प्रस्ताव के मुताबिक इन नये पदों में 2 पद उप नगर नियोजक (डिप्टी टाउन प्लानर), सहायक नगर नियोजक (ATP) के 33 पद, जूनियर टाउन प्लान के 2 और सीनियर ड्राफ्ट मैन के 67 पद और ड्राफ्ट मैन 12 पदों सहित कुल 116 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के जल्द ही नियम व शर्ते तय करके आवेदन मांगे जाएंगे।

शहरों के मास्टर प्लान बनाने में मिलेगी मदद
राजस्थान में वर्तमान में 200 से भी अधिक छोटी-बड़ी नगरीय निकाय है। इन निकायों के भविष्य में मास्टर प्लान बनाए जाने हैं, जिसमें टाउन प्लानर की अहम भूमिका होती है। इसके अलावा इन निकाय क्षेत्रों में कृषि भूमि को अकृषि प्रयोजनार्थ उपयोग पर ले-आऊट प्लान तैयार करना, भू-उपयोग परिवर्तन,भवन मानचित्र अनुमोदन,शहराें या कस्बों के ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने सहित अन्य कई कार्यों में इन टाउन प्लानरों की अहम मदद ली जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *