नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली के पास नोएडा शहर में 30 अप्रैल 2023 को गैर सरकारी संस्था “प्योर इंडिया ट्रस्ट” के राष्ट्रीय स्तरीय “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड और सीएसआर सेमिनार” के मंच पर कई सरकारी अधिकारी, सामाजिक विकास के कार्यों से जुड़े कई प्रमुख लोग और सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मंथन करेंगे।
प्योर इंडिया ट्रस्ट के जयपुर स्थित मुख्य कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के मुताबिक ये एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड और सीएसआर सेमिनार” गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा के सेक्टर 91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक एवं सीईओ प्रशांत पाल ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए इसे प्रासंगिक बनाने और इसकी ऐतिहासिक सफलता के लिए करीब 30 से ज़्यादा कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, सामाजिक विकास के कार्यों से जुड़े प्रमुख लोगों के अलावा सामाजिक कार्यों में मदद करने वाली कई सीएसआर कंपनियों के अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों को स्पीकर/अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
जिनमें देश की प्रमुख सामाजिक संस्था “गूंज” एनजीओ के संस्थापक और रेमन मैगसेसे पुरस्कार सम्मानित अंशु गुप्ता, यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर हीरालाल, शिक्षादान फाउंडेशन की सह संस्थापक बिन्दु मालिनी, कोल्ट टेक्नोलॉजीज की डायरेक्टर शशि पांडेय, चेग्ग इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय टी एस, प्रधानमंत्री कमेटी ऑन एमएसपी के सदस्य बिनोद आनंद समेत कई अन्य अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों के नाम शामिल हैं।
इसके साथ ही इस सेमिनार में भारत के विभिन्न राज्यों के 400 से ज़्यादा सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा संगठन, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य संगठन और अन्य सामाजिक विकास से जुड़े लोग शामिल होंगे।
प्योर इंडिया ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड” के तहत 10 चयनित पार्टनर एनजीओ को 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इन चयनित एनजीओ में गुजरात से लालजीभाई पटेल (केके भेदरू चैरिटेबल ट्रस्ट), उत्तर प्रदेश से वैभव राठौर (रेवांप इंडिया फाउंडेशन), महाराष्ट्र से डॉ. अजय डॉ. अजय मस्के (विजडम फाउंडेशन), पश्चिम बंगाल से मलय साना (सीएससीटी वेलफेयर एसोसिएशन), राजस्थान से तेजराम (मंथन संस्था), बिहार से अमित कुमार सिंह (बबन कुंवर सेवा समिति), महाराष्ट्र से लता श्रीनिवासन (संपूर्ण शिक्षा), दिल्ली से अमोद पोद्दार (स्टैंड एन स्ट्राइड फाउंडेशन), महाराष्ट्र से राजुकमार शर्मा (सिमरन सेवा एनजीओ), पश्चिम बंगाल से शिबाजी चटोपाध्याय (भारतीय जन सेवा मिशन) का नाम शामिल है।
इसके अलावा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे 30 सामाजिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक संस्थाओं को “कम्युनिटी हीरो एवम एनजीओ अवॉर्ड” से भी नवाज़ा जाएगा।