तीर्थनगरी मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा

0
324
तीर्थनगरी मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा

मथुरा: तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। मलबे में 11 श्रद्धालु दब गए। इसमें से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 6 श्रद्धालुओं को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब वहां से दर्शनार्थी निकल रहे थे।

हादसा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बांके बिहारी मंदिर से महज 100 – 200 मीटर दूर स्थित स्नेह बिहारी जी मंदिर के पास हुआ। यहां पर दोसायत मोहल्ले में विष्णु शर्मा पुराना दो मंजिला मकान है। इसी का ऊपरी हिस्सा श्रद्धालुओं पर गिरा है।

हादसा करीब शाम साढ़े 5 बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय गली में लगभग 60 श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी एक कार गली में आ गई। जिससे भीड़ रुक गई। इसी दौरान मकान का ऊपरी हिस्सा गिर गया। रास्ते से निकल रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here