कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर के दौरे पर हैं। मोदी भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्तूप पहुंचे। यहां शयनमुद्रा में पश्चिम दिशा की तरफ सिर कर लेटे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का पूजा की। 6 मीटर लंबा चीवर दान किया। चीवर बौद्ध भिक्षु धारण करते हैं। यहां भगवान बुद्ध ने अपना अंतिम समय यहीं बिताया था। यहीं अपने भौतिक शरीर का त्याग किया था। PM ने मंदिर परिसर में पीपल का पौध लगाया है। इसके बाद वे श्रीलंका से आए बौद्ध भिक्षुओं से मिले। बता दे कि कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ के अवसर पर पीएम मोदी पहुंचे है।
UP के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर का भी किया उद्घाटन
इससे पहले उन्होंने UP के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर का उद्घाटन किया। इस मौके पर PM ने कहा, ‘भारत बौद्ध धर्म की आस्था का केंद्र है। मुझे दोहरी खुशी है कि पूर्वांचल के प्रतिनिधि होने के नाते ये घड़ी पूरी हो रही है। भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है।’