लखीमपुर : किसानों की मौत के विरोध में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट और कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने धारा-144 तोड़ी है। पायलट गाजीपुर बॉर्डर होते हुए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए थे। पहले पायलट को गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रक लगाकर रोका था, लेकिन कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया था।
लखीमपुर खीरी जाते समय मुझे व @AcharyaPramodk जी को उत्तरप्रदेश प्रशासन द्वारा मुरादाबाद में रोक दिया गया है।
लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों को कुचलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है।सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 6, 2021
इसके बाद रास्ते में भी कई जगह पायलट के काफिले को रोका जाता रहा। आखिर में मुरादाबाद में सचिन पायलट को आगे जाने से रोक दिया और धारा 144 के उल्लंघन में उन्हें हिरासत में लिया गया है। उनके साथ पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद भी हैं। सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद गेस्ट हाउस में रखा गया है।