कितना जरूरी है यूपी: तस्वीरों में दिखाई दिया योगी का कद, उत्तर प्रदेश राजभवन के गलियारे में रणनीति बनाते दिखे मोदी-योगी

कितना जरूरी है यूपी: तस्वीरों में दिखाई दिया योगी का कद, उत्तर प्रदेश राजभवन के गलियारे में रणनीति बनाते दिखे मोदी-योगी

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजीपी-आईजीपी की कांफ्रेंस में सम्मिलित होने लखनऊ आए हुए है। प्रधानमंत्री अपने अंदाज से लोगों को हमेशा से ही चौंकाते आए हैं। डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) की कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए। इस दौरान दोनों नेता गंभीर चर्चा कर रहे थे।

बता दे की, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 12:17 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। साथ में दो तस्वीरें डालीं। इनमें उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। PM मोदी CM योगी के कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में घूमते नजर आए। इस दौरान मोदी और योगी के बीच किसी मुद्दे पर गहन चर्चा हो रही है। दोनों नेताओं के बीच केमिस्ट्री भी साफ दिखाई दे रही है। ऐसा लगता है जैसे मोदी कोई सीख, कोई समझाइश योगी को दे रहे हों। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक कविता लिखी है।

हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके।
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊँचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।।

कितना जरूरी है यूपी: तस्वीरों में दिखाई दिया योगी का कद, उत्तर प्रदेश राजभवन के गलियारे में रणनीति बनाते दिखे मोदी-योगी

DG कान्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में चल रही अखिल भारतीय DG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए 19 नवंबर से लखनऊ पहुंचे हुए हैं। रविवार को मोदी सुबह 9.15 बजे DGP मुख्यालय पहुंचे, जहां गृहमंत्री शाह ने उनका स्वागत किया। इस कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों के DGP और IGP के साथ आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों पर चर्चा हो रही है। पीएम के पहुंचने के बाद विभिन्न मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा-परिचर्चा का दौर शुरू हुआ।

कितना जरूरी है यूपी: तस्वीरों में दिखाई दिया योगी का कद, उत्तर प्रदेश राजभवन के गलियारे में रणनीति बनाते दिखे मोदी-योगी

इससे पहले, देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया। आज इसका समापन होना है। शनिवार को प्रधानमंत्री ने कहा था कि पुलिस अफसर देश के भीतर उभर रही सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *