जयपुर। कैबिनेट मंत्री की शपथ से पहले डॉ महेश जोशी ने आज सुबह रोजाना की तरह विभिन्न मंदिरों में पहुंच दर्शन और पूजा-अर्चना की। डॉ. जोशी ने चतुर्भुज मंदिर,चांदपोल हनुमान, चमत्कारेश्वर और जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी मंदिर में दर्शन किए।
गोविन्द देवजी मंदिर के महंत मानस गोस्वामी ने डॉ महेश जोशी को विशेष पूजा अर्चना कराई। कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने से पूर्व डॉ महेश जोशी ने विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख शांति और खुशहाली की कामना की। मन्दिर में दर्शन करने आए भक्तों ने भी डॉ महेश जोशी को कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई दी। इस बीच जोशी के स्टेशन रोड स्थित आवास पर कल रात से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
आज दिनभर तो बधाई देने वालों का ऐसा जमघट था कि उनके आवास मार्ग में बधाई देने पहुंचे लोगो की गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। विभिन्न समाजों व संगठनों के प्रतिनिधि भी बधाई देने वालो में शामिल थे। हैरीटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने भी गोविन्द देवजी मंदिर में बुके भेंट कर डॉ महेश जोशी को दी बधाई