यूजीसी-नेट परीक्षा अब 17 से 25 अक्टूबर को नहीं होगी, फ़िलहाल नई तारिख का नहीं हुआ ऐलान

0
502
यूजीसी-नेट

जयपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 से 25 अक्टूबर से होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर नई डेट जारी नहीं की है। पहले ये परीक्षा 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर दो फेज में होनी थी। इसके बाद इसके डेट को बढ़ा कर NTA ने इसे 17 से 25 अक्टूबर तक एक फेज में करने का निर्णय लिया है। अब एक बार फिर NTA ने परीक्षा को स्थगित किया है। लेकिन परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की है।

यूजीसी ने बताया कि 17 से 25 अक्टूबर तक कई अन्य परीक्षाएं भी आयोजित होने वाली थीं। ऐसे में अभ्यर्थियों ने परीक्षा को आगे बढ़ने की मांग की थी। जिसके बाद छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले दो बार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी है। जो अब दिवाली बाद ही कराई जायगीl

यूजीसी नेट इस बार दिसम्बर 2020 और जून 2021 क्रम की परीक्षा एक साथ करवा रहा है। पहले दिसम्बर 2020 क्रम की परीक्षा मई 2020 में होनी थी। कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया था। ऐसे में NTA ने 2021 जून क्रम के लिए आवेदन मांग लिए थे। अब दोनों क्रम के लिए एक ही परीक्षा होगी। बता दें की पहले ये परीक्षा 2 मई को होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा स्थगित की गई थी। लेकिन अब एक बार फिर दूसरी प्रतियोगी परीक्षा के चलते इसमें बदलाव किया गया है।

राजस्थान में 9 सेंटर

यूजीसी-नेट की पिछली परीक्षा सितम्बर 2020 में हुई थी। उसके बाद से सालभर से ज्यादा समय बीत चुका है। मगर परीक्षा नहीं हुई है। इस बार 81 विषयों में यूजीसी-नेट परीक्षा होनी है। राजस्थान से भी हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राजस्थान में 9 सेंटर्स पर यह परीक्षा होनी है। इनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here