जयपुर : अगर आप राजस्थान सरकार के सचिवालय में तैनात हैं और त्योहारी सीजन में परिवार के साथ छुटि्टयां मनाने का प्लान बनाए हुए हैं तो रुक जाइए। ये खबर आपके लिए ही है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने 19 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार की छुट्टी स्वीकृत न होने का आदेश जारी कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि 10 से 19 अक्टूबर तक सिर्फ 3 दिन ही ऐसे हैं, जिसमें सरकारी छुट्टी नहीं हैं। ऐसे में अधिकारी-कर्मचारी 3 दिन की CL (कैजुअल लीव) लेकर 10 दिन की छुट्टी मनाने का प्लान बनाए हुए थे।
10 अक्टूबर को रविवार, 13 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी, 14 अक्टूबर को महानवमी, 15 अक्टूबर को दशहरा, 16 अक्टूबर को शनिवार, 17 अक्टूबर को रविवार और 19 अक्टूबर को बारावफात का सरकारी अवकाश है। इस बीच 3 दिन (12, 14 और 18 अक्टूबर) का अवकाश नहीं है।
शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद शासन सचिवालय में कार्यरत शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी अब अक्टूबर महीने में 1 दिन से अधिक अवकाश नहीं ले पाएगा। इसके साथ ही जिन लोगों ने पूर्व में अवकाश की स्वीकृति दे रखी थी। उनके अवकाश भी निरस्त किए जा चुके हैं। ऐसे में अब देखना होगा शिक्षा विभाग का यह फरमान अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश में कितने रोड़े लगा पाता है।