RBSE ने 10th-12th एग्जाम फॉर्म भरने की आवेदन डेट 18 अक्टूबर तक बढ़ाई

RBSE ने 10th-12th एग्जाम फॉर्म भरने की आवेदन डेट 18 अक्टूबर तक बढ़ाई

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2022 की 10th-12th की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथियां एक बार फिर बढ़ा दी है। अब सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 18 अक्टूबर तक और अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 23 अक्टूबर तक एग्जाम फॉर्म भरने का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि वर्ष 2021 की पूरक प्रायोगिक परीक्षाएं 8 नवम्बर से और सैद्धान्तिक परीक्षाएं 18 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। इस के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 20 अक्टूबर और अतिरिक्त परीक्षा शुल्क से 26 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा।

RBSE ने मुख्या परीक्षा का शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए लिए 600 रुपए तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित किया है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा। समस्त विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों एवं कोविड महामारी में दिवंगत अभिभावकों के आश्रितों को मात्र टोकन शुल्क 50 रुपए जमा कराना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *