श्रद्धांजलि: पंचतत्व में विलीन हुए ‘नट्टू काका’, अंतिम संस्कार में शामिल हुई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम

0
1441
Tribute: 'Nattu Kaka' merged into Panchtatva, the entire team of 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' attended the funeral | श्रद्धांजलि: पंचतत्व में विलीन हुए 'नट्टू काका', अंतिम संस्कार में शामिल हुई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम

मुंबई : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanshayam Nayak) का कैंसर की वजह से निधन हो गया। वे 76 साल के थे और पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थे। अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था।

आज कांदिवली वेस्ट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस पॉपुलर टीवी शो के चहेते कलाकार को अंतिम विदाई देने के लिए शो की पूरी टीम पहुंची, जिनमें शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, जेठालाल, टप्पू, बबीता जी, भिड़े, अय्यर और कई अन्य सेलेब्स शामिल थे।जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने नम आँखों से नट्टू काका को अंतिम विदाई दी।

घनश्याम नायक फैंस के बीच नट्टू काका के नाम से फेमस थे। उनके निधन से तारक मेहता के फैंस को झटका लगा है। फैंस का कहना है कि अब कौन सेठजी से पगार बढ़ाने के लिए कहेगा। तारक मेहता की पूरी टीम ने घनश्याम नायक को श्रद्धांजलि दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here