UP सरकार और किसानों में हुआ समझौता: मृतकों के परिवार को 45 लाख, एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

- 8 दिन में अरेस्ट होंगे आरोपी
- प्रियंका गांधी हिरासत में, झाड़ू लगाकर जताया विरोध
- घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा, HC के रिटायर्ड जज करेंगे जांच

0
527
Agreement between UP government and farmers: 45 lakh to the family of the dead, one member will get a government job | UP सरकार और किसानों में हुआ समझौता: मृतकों के परिवार को 45 लाख, एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

लखनऊ: लखीमपुर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच यूपी सरकार और किसानों के बीच समझौता हो गया है। यूपी सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही घटना की न्यायिक जांच और 8 दिन में आरोपियों को अरेस्ट करने का वादा भी किया गया है। यह जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। हिंसा में घायल हुए लोगों को भी 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

लखनऊ में भीड़ ने पुलिस की गाड़ी जलाई
इधर, अखिलेश के धरने से कुछ दूरी पर भीड़ ने पुलिस की एक जीप को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस ने विपक्ष के कई नेताओं को लखीमपुर खीरी पहुंचने से रोकने के लिए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। इनमें बसपा महासचिव सतीश मिश्र, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, आराधना मिश्रा और शिवपाल यादव शामिल हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस सुबह ही हिरासत में ले चुकी है।

Agreement between UP government and farmers: 45 lakh to the family of the dead, one member will get a government job | UP सरकार और किसानों में हुआ समझौता: मृतकों के परिवार को 45 लाख, एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरीAgreement between UP government and farmers: 45 lakh to the family of the dead, one member will get a government job | UP सरकार और किसानों में हुआ समझौता: मृतकों के परिवार को 45 लाख, एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। इसका असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी नजर आ रहा है। यहां लखीमपुर जाने से रोकने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। अखिलेश ने कहा कि किसानों पर अंग्रेजों के शासन से भी ज्यादा जुल्म भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे और किसानों को 2-2 करोड़ का आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

Agreement between UP government and farmers: 45 lakh to the family of the dead, one member will get a government job | UP सरकार और किसानों में हुआ समझौता: मृतकों के परिवार को 45 लाख, एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

प्रियंका गांधी हिरासत में, झाड़ू लगाकर जताया विरोध
इधर, लखीमपुर जाते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया है। यहां प्रियंका गांधी ने गेस्ट हाउस के कमरे में झाड़ू लगाकर विरोध जताया। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here