शरद पवार ने 4 दिन में वापस लिया इस्तीफा, बोले- कार्यकर्ताओं का अनादर नहीं कर सकता

sharad pawar e1683294132226

मुंबई: NCP में अध्यक्ष पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। 4 दिन बाद ही शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पवार ने कहा- मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं कोर कमेटी में लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं। हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से अजित पवार दूर रहे।

पवार ने अपने इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई थी। कमेटी की शुक्रवार को मुंबई में मीटिंग हुई थी। मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश कर उनसे फैसला वापस लेने का अनुरोध किया था। कमेटी के बाकी सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया और पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया।

संगठन में फेरबदल का इशारा किया

शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत में कहा कि भविष्य में NCP के उत्तराधिकारी को लेकर योजना बनाई जाएगी । हमें तय करना होगा कि आगे पार्टी की कमान कौन संभालेगा। पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर भी ध्यान देंगे। पवार ने कहा कि वे अब नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *