जयपुर : मुम्बई की प्रसिद्ध संस्था स्वर साधना समिति मुम्बई द्वारा आयोजित 42 वा बाल संगीत सम्मेलन में जयपुर के बाल कलाकार सुजान हुसैन ने अपने वायलिन वादन की सुंदर प्रसूति राग यमन के छोटे ख़्याल में गायकी अंग से प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। तबले पर ज़ेयान हुसैन ने प्रभावी संगत से रंग जमाया। संस्था अध्यक्ष श्री फ़िरोज़ आर कतीला ओर सचिव श्रीमती रूपा एम सेठना ने सभी का स्वागत किया।
जयपुर के सुजान हुसैन ने किया मुम्बई में वायलिन वादन
