मुम्बई की सड़कों पर दिखा सचिन पायलट का जलवा,आज से दो दिन रहेंगे निर्वाचन क्षेत्र टोंक में

Sachin Pilot's performance on the streets of Mumbai, from today, the constituency will remain in Tonk for two days | मुम्बई की सड़कों पर दिखा सचिन पायलट का जलवा,आज से दो दिन रहेंगे निर्वाचन क्षेत्र टोंक में

मुम्बई। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को मुम्बई पहुंचे तो जोरदार स्वागत हुआ। पायलट को मुम्बई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें कंधों पर बैठा एयरपोर्ट से बाहर लाया गया बाद में उन्हें जुलूस के रूप में मुंबई कांग्रेस मुख्यालय तक लाया गया।

Sachin Pilot's performance on the streets of Mumbai, from today, the constituency will remain in Tonk for two days | मुम्बई की सड़कों पर दिखा सचिन पायलट का जलवा,आज से दो दिन रहेंगे निर्वाचन क्षेत्र टोंक में

पायलट ने यूपी मे किसानों पर हुई बर्बरता की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मुंबई में कांग्रेस की ओर से आयोजित धरना-प्रदर्शन में भी भाग लिया। उन्होंने पीड़ितों का दर्द बांटने जा रही प्रियंका गांधी को रोकने की भी भर्त्सना की। पायलट ने यहां कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है।

Sachin Pilot's performance on the streets of Mumbai, from today, the constituency will remain in Tonk for two days | मुम्बई की सड़कों पर दिखा सचिन पायलट का जलवा,आज से दो दिन रहेंगे निर्वाचन क्षेत्र टोंक में

आज से दो दिवसीय टोंक दौरा
पायलट आज से अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे यहां प्रशासन शहरों व गांवो के संग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा लोगो के जन अभाव अभियोग भी सुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *