बेंगलुरु : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर मोहन जुनेजा का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। मोहन ने इलाज के दौरान बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। उनके निधन से सैंडलवुड कम्युनिटी को बड़ा झटका लगा है। फैंस समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मोहन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
100 से भी ज्यादा फिल्मों में किया काम
मोहन जुनेजा ने कॉमेडियन के तौर पर अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था। अपने पूर करियर में मोहन ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वे KGF-2 और KGF-1 जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आए थे। KGF-2 फिल्म में मोहन ने पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी।
KGF-2 बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस ‘हम्बेल फिल्म्स’ ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “एक्टर मोहन जुनेजा के परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। वह कन्नड़ फिल्मों और हमारी KGF फैमिली में सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक थे।”