अथनी : कर्नाटक के अथनी में शनिवार को कॉलेज बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस और ट्रक के ड्राइवरों की मौत हो गई, जबकि कई स्टूडेंट्स घायल हो गए। घटना अथनी के दूसरे प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के पास हुई, जब बस कॉलेज परिसर में एंट्री कर रही थी। बस में 60 स्टूडेंट्स सवार थे, जिनमें 30 स्टूडेंट्स को मामूली चोटें आई हैं।
बस में सवार एक महिला टीचर को गंभीर चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बाकी के स्टूडेंट्स को उनके अभिवावकों के साथ घर भेज दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।