CSK vs KKR IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई की टीम यह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। वहीं, कोलकाता की कोशिश यहां जीत हासिल कर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखने की होगी। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के अभी 12 मैचों में 15 अंक हैं। दूसरी तरफ केकेआर के केवल 10 अंक हैं। चेन्नई से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR IPL 2023) आज का मैच जीत क्र प्लेऑफ में जाना चाहेगी। वही कोलकाता को बाकी बचे दोनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। केकेआर का सीएसके को उसके घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होगा।
CSK vs KKR IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
सबस्टीट्यूट खिलाड़ीः वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, नरायण जगदीसन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।
सबस्टीट्यूट खिलाड़ीः मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद।
???? Toss Update ????@ChennaiIPL win the toss and elect to bat first against @KKRiders.
Follow the match ▶️ https://t.co/d7m0BcEtvi #TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/NCxFDhQ9J5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
CSK vs KKR IPL 2023: चेन्नई की टीम शानदार लय में
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुरुआत से अच्छा प्रदशन कर रही है। 12 मैचों में सात जीत और एक मैच बारिश से धुलने के बाद चेन्नई के पास 15 अंक हैं। यह मैच जीतने पर चेन्नई 17 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।
Read More: RR vs RCB IPL 2023: बेंगलुरु ने 112 रनो से राजस्थान को दी शिकस्त