बैंगलोर: समाज सेवा की बात करे तो एक नाम जो युवाओं के लिए प्रेरिणा स्रोत है डॉ.अर्चना श्रेया, जो हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहती है। अपने दोनों मंचों श्रेया कलब व राष्ट्रीय श्रेया कलब के माध्यम से विगत 12 वर्षो से साहित्य, सामाजिक क्षेत्रों मे सेवा कर रही हैं।
डॉ. अर्चना श्रेया हमेशा जन जागृत कार्य मे आगे रहती हैं। इनके को-फाउंडर कोशतुभी व अधयक्ष हेमाश्री है। डॉ.अर्चना श्रेया , सचिन यादव, तुलसी विशवास ने मिलकर पितृ पक्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे बंधुओ व बह नो ने भाग लिया। कवि व कवित्री ने अपनी कविताओ से पितरों को सम्मान अर्पित किया। इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी को सम्मानित किया गया।