UPSC सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट घोषित: 761 उम्मीदवार पास, शुभम कुमार ने किया टॉप

नई दिल्ली : यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 (UPSC Civil Service 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं। शुभम कुमार ने टॉप किया है। वहीं, जागृति अवस्थी दूसरे और अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रही हैं। परीक्षा में पास हुए 761 उम्मीदवारों में 545 पुरुष और 216 महिला अभ्यर्थी हैं। शुभम ने IIT बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। टॉप 25 में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। वहीं, टॉप 10 में 5 महिलाओं ने जगह बनाई है। जागृति ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

सिविल सर्विसेज 2020 (UPSC Civil Service 2020) टॉपर शुभम कुमार
सिविल सर्विसेज 2020 (UPSC Civil Service 2020) टॉपर शुभम कुमार

टॉपर टीना डाबी की बहन को 15वीं रैंक
2015 की IAS टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने इस बार 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी हाल ही में अपने IAS पति अतहर खान से तलाक के बाद सुर्खियों में थीं।

2015 की IAS टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने इस बार 15वीं रैंक हासिल की है।
2015 की IAS टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने इस बार 15वीं रैंक हासिल की है।

150 कैंडिडेट को रिजर्व रखा गया है
सामान्य वर्ग के 263, आर्थिक रूप से पिछड़े 86, पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति 122, अनुसूचित जनजाति से 61 कैंडिडेट ने परीक्षा पास की है। जिसके बाद कुल मिलाकर 761 कैंडिडेट परीक्षा पास कर चुके है। इसके अलावा 150 कैंडिडेट को रिजर्व रखा गया है।

कुल पद 836, जिनमें 180 IAS
इस साल कुल 836 पद पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें 180 IAS, 36 IFS, 200 IPS के अलावा सेंट्रल सर्विस ग्रुप A के 302 और ग्रुप B के 118 पद हैं।

भोपाल में पढ़ीं जागृति की दूसरी रैंक
भोपाल में पढ़ीं जागृति की दूसरी रैंक

टॉप 10 कैंडिडेट की लिस्ट 

रैंक नाम
1 शुभम कुमार
2 जागृति अवस्थी
3 अंकिता जैन
4 यश जालुका
5 ममता यादव
6 मीरा के.
7 प्रवीण कुमार
8 जीवनी कार्तिक नागजीभाई
9 अपाला मिश्रा
10 सत्यम गांधी

इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर लॉगिन करें।
अब होमपेज पर उपलब्ध What’s New सेक्शन में जाएं और रिटेन रिजल्ट सिविल सर्विसेज (मेन) एग्जामिनेशन, 2020 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध है।
कैंडिडेट अपने रोल नंबर के अनुसार इसे चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इस पेज को डाउनलोड कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *