चित्तौडग़ढ़: 10 महीने से फरार डोडाचूरा सप्लायर को पुलिस ने मंदसौर से गिरफ्तार किया है। पिछले साल NDPS के मामले में नाकाबंदी के दौरान दो आरोपी 72 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा के साथ पकड़े गए थे। पुलिस को तब से सप्लायर की तलाश थी।
गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि फरार आरोपी मंदसौर एमपी निवासी अनिल को 10 महीने से पुलिस तलाश कर रही थी। अनिल अलग-अलग साधनों से डोडाचूरा सप्लाई करता था। अनिल को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया और तकनीकी सहायता से उसके बारे में जानकारी जुटाई गई। इस पर पुलिस की टीम मंदसौर गई और अनिल को वहां से डिटेन कर गंगरार लाए, जहां उसे गिरफ्तार किया गया।