जयपुर: टोंक रोड़ पर चल रही मिनी लो-फ्लोर सिटी बस में आज सुबह अचानक आग लग गई। बस में से धुआ और आग की लपटे देख बस ड्राईवर ने बस रोकी और सवारियों को सुरक्षित बाहर निकला। इस दौरान बस में रखे फायर फाइटिंग उपकरणों से चालक और परिचालक ने आग पर काबू पाया। हादसे की घटना टोंक रोड पर स्थित पुलिस मुख्यालय के पास की हैं।
बस चालक ने बताया कि बस अजमेरी गेट से निकली थी इस दौरान बस में कोई गड़बड़ी नहीं थी। गांधी नगर मोर्ड पर अचानक से बस में बदबू आने लगी कुछ ही सेकेंड में इंजन की ओर से बस में धुआ आने लगा जिस पर तत्काल ड्राइवर ने बस को रोका और सवारियों का नीचे उतारा।